Friday , November 1 2024
Breaking News

आम चुनाव में अबतक 4650 करोड़ रुपये की जब्ती

नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने आम चुनावों के दौरान देश में अबतक 4650 करोड़ रुपये की जब्ती की है। यह 75 साल के चुनावी इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी जब्ती है। आयोग का कहना है कि आगे भी ऐसी ही तेज गति से कार्रवाई जारी रहेगी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अबतक 395.39 करोड़ रुपये नकद, 489.31 करोड़ रुपये की शराब, 2068.85 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 562.10 करोड़ रुपये का सोना, 1142.49 करोड़ की मुफ्त सामग्री जब्त की है। पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस बार ड्रग्स और मुफ्त सामग्री में अधिक जब्ती हुई है।

आयोग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही प्रवर्तन एजेंसियों ने धनबल के खिलाफ ईसीआई की दृढ़ लड़ाई में 4650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है। पूरे 2019 के चुनावों के दौरान 3475 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। 45 प्रतिशत जब्ती ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है।

करते रहेंगे कार्रवाई: ECI

  आयोग ने बताया कि चुनावों की घोषणा के बाद से यानी पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही 4650 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. ये रकम 2019 आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से भी काफी ज्यादा है. आम जनता, आयकर, आयकर खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के सतर्क और तालमेल भरे सहयोग से आयोग आगे भी ऐसी ही कार्रवाई सख्ती के साथ करता रहेगा.

तमिलनाडु में मिली सबसे ज्यादा नकदी

चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से 53 करोड़, तेलंगाना से 49 करोड़, महाराष्ट्र से 40 करोड़, कर्नाटक और राजस्थान से 35-35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में 844 करोड़ नकदी जब्त की गई थी, लेकिन इस बार अब तक 395 करोड़ की जब्त की गई है. इसी तरह पिछले चुनाव में 304 करोड़ रुपए मूल्य की शराब पकड़ी थी, लेकिन इस बार अब तक 490 करोड़ की शराब जब्त हो चुकी है.

ड्रग्स यानी नशीले पदार्थों का आंकड़ा पिछले चुनाव में 1280 करोड़ था. इस बार 2068 करोड़ की नशीले पदार्थ पकड़ गए  हैं. फ्री बीज 60.15 करोड़ के मुकाबले 1142 करोड़ रुपए मूल्य का सामान जब्त किया गया है.

 

 

 

About rishi pandit

Check Also

कैंसर रोधी दवाओं की खुदरा कीमत में कमी

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं – ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब का अधिकतम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *